async='async' crossorigin='anonymous' src='https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-6267723828905762'/> MASLAK E ALAHAZRAT ZINDABAAD: जंगल में एक शख़्स

Friday, November 13, 2015

जंगल में एक शख़्स


जंगल मे एक शख्स के पिछे एक
शेर लग जाता है
वो जान बचाने के लिए एक कुंए
मे लगी रस्सी पकड कर लटक
जाता है
और जब निचे देखता है तो कुंए
की गहराई मे एक अस्हदा (सांप)
बैठा होता है.
इतने मे दो चुंहे
(काले और सफेद रंग के)
उस रस्सी को कतरने लग जाते है
अचानक उसे कुंए मे शहद का छत्ता
नजर आता है और वो शहद को उंगली से
ज़बान पर लगाता है
शहद की मिठास उसे उपर
मौजुद शेर, निचे बैठा अस्हदा
और दो चुहे भुला देती है.
वो भुल जाता है के आखिर उसे
निचे ही गिरना है.
"इमाम गझाली" केहते है इस मिसाल में
शेर 'मौत' है जो हर वक्त तुम्हारे
पिछे है
अस्हदा (सांप) 'कबर' है जिसमे तुम्हे
हर हाल मे जाना है
दो चुहे 'दिन' और 'रात' है जो
तुम्हारी जिंदगी की (रस्सी) को
आहिस्ता आहिस्ता कतर रहे है
और
वो शहद 'दुनिया' है जिसको थोडा सा
चख़ा तो तुम्हे मौत, कबर, वक्त
और आख़िरत सब भुला देता है
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
पोस्ट की गहराई को समझो,
मौत से पहले , मौत की तय्यारी
करलो....

No comments:

Post a Comment